भारत के शराब कारोबारी और बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर आज ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई होनी है. कोर्ट की सुनवाई में भारत माल्या के खिलाफ दोहरे अपराध का मामला उठाएगा. सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मैं सारे आरोप खारिज करता हूं. मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं. मेरे पास कोर्ट में मामले को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
कोर्ट के सामने भारत का पक्ष रखने वाले वकील विजय माल्या के खिलाफ दोहरी आपराधिकता का मामला उठाएंगे. यानी विजय माल्या को सिर्फ भारतीय कानून के तहत आरोपी बताने के साथ, यूके फ्रॉड एक्ट, 2006 के तहत भी आरोपी बताएगा. दरअसल, दो देशों में एक जैसे अपराध को दोहरी आपराधिकता के दायरे में रखा जाता है. ऐसे में भारत माल्या की मुश्किलें बढ़ाकर उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को और मजबूती देने की कोशिश करेगा.
read more- aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.