माेदी सरकार की ‘कैशलैस’ मुहिम काे झटका, राष्ट्रपति चुनाव में देना हाेगा कैश

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया पर सरकार के जोर के बावजूद राष्ट्रपति पद के चुनाव में कार्ड या डिजिटल मनी नहीं चलेगी और उम्मीदवारों को 15000 रुपए कागज के नोटों की शक्ल में जमा करने होंगे। नियम के अनुसार राष्ट्रपति पद के चुनावों में उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय चुनाव अधिकारी को नकद रकम जमा करनी होगी। सूत्रों ने बताया कि वहां बैठा एक बैंक अधिकारी नोटों की जांच करेगा और उसे गिनेगा।

’15 लोगों ने भरा नामांकन’
उम्मीदवार यह रकम भारतीय रिजर्व बैंक में भी जमा करा सकता है। उसकी पावती नामांकन पत्र के साथ जमा करानी होगी। सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों को रकम की अदायगी डिजिटल रूप में या चेक की शक्ल में करने की इजाजत नहीं है। अब तक 15 लोगों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। उनमें से सात को उचित दस्तावेज नहीं होने के चलते अयोग्य ठहरा दिया गया था।

read more- punjabkesari

Be the first to comment

Leave a Reply