लखनऊ. मुख्तार अंसारी योगी सरकार में एक नहीं चल पा रही है। हत्या समेत कई मामलों में जेल में दबंग विधायक को शासन ने लखनऊ जिला जेल में रखने के बजाय सीतापुर जेल में रखने का आदेश दिया है। जबकि उनके धुर विरोधी रहे एसएलसी बृजेश सिंह को लखनऊ जिला में रखने का आदेश जारी हुआ है। बृजेश विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को राजधानी आ चुके हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्तार सत्र में हिस्सा लेने आये और लखनऊ से बाहर की जेल में रहे।
चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
-बृजेश के सम्बन्ध में जारी आदेश को लेकर अंडरवर्ल्ड में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
-इस समय मुख्तार बांदा और बृजेश सिंह वाराणसी जेल में बंद हैं। इन दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।
-लिहाजा जेल प्रशासन ने इन दोनों को साथ रखने से इनकार कर दिया था।
-इसके बाद ही मुख्तार ने जोर लगाना शुरू कर दिया था कि उन्हें हमेशा की तरह लखनऊ जिला जेल में ही रखा जाये।
ऐसा पहली बार हुआ
-बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन के अफसर पहले ही मन बना चुके थे कि मुख्तार को यहां जगह न मिले, लेकिन उनकी कभी चलती नहीं थी।
-पर, इस बार सरकार बदली लिहाजा मुख्तार का रुतबा भी काम नहीं आया।
-यह भी बता दें कि मुख्तार के गुर्गे लखनऊ में उनके पहुंचने के लिये तमाम व्यवस्थायें करने में जुट गये थे।
मुख्तार के अरमानों पर फिरा पानी
-चार दिन पहले सबको लग रहा था कि मुख्तार को लखनऊ जेल में ही रखा जायेगा।
-पर पंचम तल से आए एक आदेश ने मुख्तार के अरमानों पर पानी फेर दिया।
-आदेश में कहा गया कि मुख्तार को सीतापुर जेल और बृजेश को लखनऊ जिला जेल में रखा जायेगा।
ये है आईजी जेल का तर्क
-आईजी जेल पीके मिश्रा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों विधायकों को अलग-अलग जेलों में रखा गया है।
-शासन से निर्देश जारी होते ही लखनऊ और सीतापुर जेल अधीक्षकों को आदेश भेज दिया गया है।
अलग बैरक में रखा जाएगा बृजेश को
-विधान सभा सत्र में हिस्सा लेने आ रहे एमएलसी बृजेश सिंह को जेल प्रशासन अलग बैरक में रखेगा। बृजेश को जेल की खाली पड़ी बैरक में रखा जाएगा।
-अधिकारियों ने रविवार दोपहर बैरक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
-जेल प्रशासन ने बृजेश की सुरक्षा के लिए जेल अधिकारी व कई जेलकर्मियों के साथ ही आधा दर्जन लम्बरदारों का चयन किया है।
-जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने रविवार की शाम जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर बृजेश को कड़ी सुरक्षा में रखने के निर्देश दिए।
बृजेश से दूर रहेंगे मुख्तार के करीबी
-मिश्रा ने अधिकारियों व जेलकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी के दर्जनों गुर्गों और उनके करीबी कई जेलकर्मियों को बृजेश की बैरक से दूर रखा जाए।
-जेल प्रशासन ने बृजेश सिंह के जेल में रहने तक मुख्तार के गुर्गों को सर्किल के बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है। बृजेश की निगरानी सीसीटीवी के जरिए भी होगी।
-जेल अधीक्षक का कहना है कि आदेश की प्रति मिल गई लेकिन अभी तक विधायक जेल नहीं पहुंचे हैं।
read more- samacharplus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.