लोकसभा के एक सांसद की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल महिला की तलाश शुरू की है। उनका आरोप है कि महिला द्वारा चलाए जा रहे एक गैंग ने पहले उन्हें ड्रग्स दिया और फिर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी फिल्म बना ली। इसके बाद पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक गैंग ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दी जाएंगी। यह भी जानकारी मिली है कि महिला ने सांसद को धमकी दी है कि वह उन्हें बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देगी। जब स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपक मीणा से संपर्क किया गया तो उन्हें टीओआई को बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में सांसद ने दावा किया है कि महिला ने उनसे मदद मांगी और फिर गाजियाबाद स्थित उसके घर तक साथ चलने को कहा, जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक होश में आने के बाद सांसद को अहसास हुआ कि उन्हें फंसाया गया है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस चीफ ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। अफसर ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। अगर जरूरत हुई तो केस को क्राइम ब्रांच या स्पेशल सेल को भी सौंपा जा सकता है।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.