हैदराबाद ( 25 मई ) आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ मुश्किल में पड़ती दिख रही है। सुशांत सिंह राजपूत औऱ कृति सेनन की फिल्म
के प्रोमो को तो खूब पसंद किया गया लेकिन अब इस फिल्म पर लगा है कहानी चोरी का आरोप। कहा जा रहा है ये एस एस राजामौली की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘मागधीरा’ की कॉपी है। ‘मागधीरा’ के मेकर्स राब्ता पर रोक लगाने के लिए कोर्ट चले गए हैं। दरअसल ‘राब्ता’ फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से कहा जा रहा है कि इसके सीन और स्टोरी ‘मगधीरा’ से काफी मिलती-जुलती हैं। लेकिन इस दौरान मादधीरा के मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिय़ा।
‘मागधीरा’ में राम चरण और काजल अग्रवाल लीड रोल में थे। दो प्रेमियों का दूसरी जिंदगी में मिलने वाला कॉन्सेप्ट ऐसा है जिसे कि पहले भी देखा जा चुका है। साउथ इंडियन फिल्म के डब वर्जन को देखने वाले लोगों को दोनों के बीच काफी समानताएं नजर आईं। मागधीरा के मेकर्स ‘राब्ता’ पर रोक लगाना चाहते हैं। ‘राब्ता’ पर ‘मागधीरा’ की कहानी चोरी करने का आरोप है।’मागधीरा’ की टीम का कहना है कि ‘राब्ता’ फिल्म ने उनकी यूनिक कहानी और प्लॉट को चुराया है। ऐसा करना कॉपीराइट का उल्लंघन है। हैदराबाद कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है और एक जून को फैसला होगा कि ‘राब्ता’ को 9 जून को रिलीज होने दिया जाएगा या नहीं।
read more- E24
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.