‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनेंगे स्‍वेदशी सुपरकंप्‍यूटर, मोदी सरकार ने बनाया प्‍लान

मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत अब भारत में सुपरकंप्यूटर बनाए जाएंगे। यह उत्पादन एक तीन चरणीय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। नेशनल सुपरकंप्यूटर्स मिशन के शुरूआती दो चरणों में उच्च गति वाले इंटरनेट स्विचों और कंप्यूट नोड्स जैसे उप तंत्रों के डिजाइन एवं निर्माण का काम स्वदेशी तौर पर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 4500 करोड़ रूपए की परियोजना को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी थी।

परियोजना के लिए प्रस्ताव अनुरोध अंतिम चरणों में है और इसपर सीडैक, पुणे काम कर रहा है। यह संस्थान इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला अनुसंधान एवं विकास संस्थान है। एनएसएम का ध्येय तीन चरणों में लगभग 50 सुपरकंप्यूटर तैयार करने का है। सरकार की योजना इन सटीक कंप्यूटरों को देश भर में वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए उपलब्ध करवाना है।
परियोजना की देखरेख कर रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक मिंिलद कुलकर्णी ने कहा कि योजना ‘‘पहले चरण में छह सुपरकंप्यूटर पाने’’ की है।

 

read more- jansatta