मेरठः 2019 के चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर रही बसपा सुप्रीमों आज मेरठ में महारैली का शंखनाद करेंगी। इस रैली का मुख्य एजेंडा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर केंद्र और प्रदेश सरकार को ताकत का अहसास कराना है। इसके साथ खिसकते जनाधार की बात करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी देना है।
बता दें राज्यसभा से इस्तीफे के बाद मायावती 2019 की 70 विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए बीजेपी पर दावा बोलने जा रही है। इस महारैली में माया दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों को साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी। साथ ही माया तीनों मंडलों की समीक्षा बैठक भी लेंगी।
इन 70 विधानसभा सीटों पर फोकस
मेरठ रैली में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 70 विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए रैली होगी। बीएसपी का मकसद है कि इस रैली में जहां दलित उत्पीड़न के विरोध में इस समाज की भागीदारी बढ़े। वहीं दलित-मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए अल्पसंख्यकों की भी बड़ी मौजूदगी जरूर हो। इसी के साथ पिछड़ों के साथ होने का संदेश पूरे सूबे में जाए।