बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय विधि न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद को यह कहकर प्रेरित करते हुए कि ”हम आप साथ आ गए हैं।” केंद्र सरकार से प्रदेश की अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाकर त्वरित न्याय दिलाने के लिए उदारतापूर्वक राशि का आवंटन करने को कहा। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में न्याय विभाग, भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित ‘टेली लॉ: मेन स्ट्रीमिंग लिगल एड थ्रू कॉमन र्सिवस सेंटर’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने प्रसाद से कहा, ”हम (जदयू—भाजपा) साथ साथ आ गए हैं, जो जरूर परिलक्षित भी होना चाहिए।
उन्होंने प्रसाद से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में कुल 38 जिला और 101 अनुमंडल हैं और आप कह रहे हैं कि बिहार में अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाने के लिए 50, 60 या 70 करोड रूपये दिए जाएंगे । इससे उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। नीतीश ने कहा कि 2005—06 में उनके सत्ता में आने के समय बिहार बजट जो 25—26 हजार करोड रूपये था, आज बढकर 1.40 लाख करोड़ रूपये अधिक हो गया है। अगर आप :केंद्र: देना चाहते हैं तो उदारतापूर्वक राशि का आवंटन करें। वह अधिनस्थ अदालतों को सशक्त बनाने के बारे में बातें कर रहे हैं।
Read More- jansatta