मौसम विभाग ने दी जानकारी, इस तारीख को मॉनसून दे सकता है दस्तक

मॉनसून तय समय से दो दिन पहले केरल तट पर 30 मई को दस्तक दे सकता है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी. केरल में मॉनसून के पहुंचने की तारीख एक जून है.

आईएमडी ने इस वर्ष सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है. इसने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अंडमान सागर के उपर पहुंच चुका है. मॉनसून अंडमान में तय समय से तीन दिन पहले 14 मई को पहुंच गया.

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की स्थिति ठीक प्रतीत हो रही है. आईएमडी ने कहा, दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में 30 मई को दस्तक दे सकता है और इसमें चार दिन आगे..पीछे भी हो सकता है.

 

read more- Fisrtpost

Be the first to comment

Leave a Reply