अदन। यमन के दक्षिण पूर्वी प्रांत हद्रामाउत में बद्दाह शहर के पास अलकायदा के आतंकवादियों ने सोमवार को सुबह एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया, उसके बाद हुई गोलीबारी में कम से कम 10 आतंकवादी और दो सैनिक मारे गये है।
सेना के एक अधिकारी और स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेल उत्पादक हद्रामाउत प्रांत में आतंकवादियों ने पहले सैन्य शिविर के बाहर दो कार बम हमले किए। इसके बाद उन्होंने गोलीबारी भी की। हमले में दो सैनिकों की मौत हो गयी और सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गये।
सैन्य अधिकारी ने कहा हमारे सैनिकों ने हमले को विफल करते हुए सैन्य शिविर की रक्षा की। सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के दौरान कई आतंकवादी पास के खेतों की ओर भाग गये। उनकी तलाश की जा रही है।
अलकायदा ने यमन में पिछले कुछ वर्षों से जारी हिंसा और अस्थिरता का फायदा उठाते हुए अपने कदम मजबूत बनाये हैं। एजेंसी
read more- samacharjagat
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.