अदेन. 02 जुलाई (रायटर) अरब देश यमन में हैजा की महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1500 हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि नेवियो जागरिया ने आज यह जानकारी देते हुए महामारी के प्रकोप से बचने के लिए और अधिक मदद की अपील की। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ़) और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन में बोलते हुए श्री ज़गरिया ने कहा कि 30 जून तक हैजा के लगभग 246,000 संदिग्ध मामले सामने आ चुके थे।
read more- UNI