यहाँ पृथ्वी जैसे दस उपग्रह है – नासा को मिली बड़ी कामयाबी

नासा ने सोमवार को 10 नए पृथ्वी के आकार वाले ग्रहों का पता लगाया है. ये दस नए ग्रह सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की कक्षा के समान दूरी पर सूर्य की परिक्रमा करते हैं.

केप्लर ने पहले से ही 4,034 संभावित ग्रहों की खोज की है, जिनमें 2,335 की दूरबीनों द्वारा वास्तविक ग्रहों के रूप में पुष्टि की गई है. आकाशगंगा के चारों ओर स्थित 10 नए पृथ्वी के आकार के ग्रहों में 50 से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र मौजूद हैं.

केपलर अनुसंधान वैज्ञानिक सुसान थॉम्पसन और नवीनतम अध्ययन के प्रमुख लेखक ने कहा, कि “यह सावधानीपूर्वक मापा जाने वाला कैटलॉग, खगोलशास्त्र के सबसे अधिक जटिल प्रश्नों का उत्तर है, कि हमारे पृथ्वी की तरह कितने ग्रह आकाशगंगा में हैं.

 

read more- Aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply