
लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक्स चिप और रिमोट सेंसर के जरिए पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी के गोरखधंधे का खुलासा गुरुवार शाम स्पेशल टास्क फोर्स और प्रशासन की 7 टीम ने छापा मारकर किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब एसटीएफ ने लखनऊ के 7 पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर इलेक्ट्रॉनिक्स चिप और रिमोट सेंसर जब्त किए.
यूपी के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल चोरी की खबर के बाद दिल्ली – एनसीआर में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कई ज्यादा फायदे के लिए पेट्रोल पंप पर चिप के जरिए धांधली की जा रही है.
दिल्ली के कई बड़े पेट्रोल पंपों के अलावा, मुबई में भी इस तरह की धांधली की खबर के बाद पंपों की जांच की जा रही है.
गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश की कई जगहों से इस तरह की घटनाएं आने के बाद अधिकारियों को आशंका थी कि पेट्रोल पंप पर ऐसी चोरियां देश में कई और हिस्सों में भी हो सकती है.
कैसे करते हैं ये पेट्रोल चोरी
पेट्रोल पंप में इस चोरी में दो लोग मौजूद रहते हैं. जिसमें एक आदमी पेट्रोल डालता है और दूसरा कैश वाला बैग लेकर पास में खड़ा रहता है. बैग लेकर खड़े रहना वाला पैसों के साथ ही रिमोट रखता है. पेट्रोल डालते समय वो रिमोट दबाकर पेट्रोल को कम करने का काम करता है. कुछ जगह एमसीबी और कुछ जगह पैनल में सर्किट लगाया गया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.