![IMG-20171220-WA0077](https://www.fourthindia.in/wp-content/uploads/2017/12/IMG-20171220-WA0077-678x381.jpg)
इलाहाबाद .फिर उजागर हुई यूपी के हाईटेक पुलिस की हीलाहवाली, न्याय के लिये दर-दर भटक रहा पीड़ित| इलाहाबाद के सरांय ममरेज थाना क्षेत्र के ग्राम दयालापुर गांव का मामला| दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिये पीड़ित लगा रहा महीनों से थाने के चक्कर| कब्जा करने वाले दबंग का कहना हम हैं हंडिया तहसील में अमीन, जमीनों में खेल करना हमारा काम| दबंग बना है स्वयंभू अमीन, जबकि जानकारों का कहना है तहसील में चपरासी| पिछले 19 नवम्बर के बाद इलाहाबाद में राष्ट्रपति के आगमन वाले दिन थाना दिवस पर फिर पीड़ित ने थाने में दिया प्रार्थनापत्र| सम्बंधित थाना पुलिस को कब्जेदार कर रहा गुमराह, कभी पैसे का लेनदेन तो कभी खरीदने की कह रहा बात|
कल तहसील दिवस पर हंडिया में अधिकारियों को फिर दिया पीड़ित ने क्र0सं0 30089317 प्रार्थनापत्र, बतायी आप बीती| क्षेत्रीय रसूखदारों और कुछ नेताओं के संरक्षण के कारण कब्जेदार पुलिस के बुलाने पर भी कागज लेकर नहीं पहुंचता थाने| बताते हैं सूत्र बी0जे0पी0 के एक मंत्री का भाई भी है हंडिया तहसील में अमीन, इसी मंत्री भाई का नाम लेकर थाना पुलिस पर कब्जेदार झाड़ता है थाना पुलिस पर रौब|