यूपी पुलिस के ऑफिसर पर तलाकशुदा पत्नी ने लगाया आरोप, कहा- धोखे से तलाक देकर की दूसरी शादी, कई महिलाओं से हैं संबंध

उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर अपनी तलाकशुदा पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस पुलिस अधिकारी पर दूसरी कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने का भी आरोप है। मेरठ में डायल 100 के एसपी पद पर तैनात महेश अत्री पर ये आरोप कोई और नहीं उनकी तलाकशुदा पत्नी ने ही लगाया है। महेश अत्री की पूर्व पत्नी बुधवार (24 मई) को मेरठ जोन के एडीजी अरविंद कुमार ने मिली और फूट फूट कर अपनी आपबीती बताईं। पीड़ित महिला का कहना है कि 4 साल पहले उनके पति ने इन्हें धोखे से तलाक दे दिया था। पीडित महिला का कहना है कि उनके पति ने जायदाद खरीदने के बहाने से कुछ कागजातों पर दस्तखत करवा लिये, बाद में उन्हें पता चला कि ये तलाक के दस्तावेज थे। इस सच्चाई को जानते ही इस महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन तब तक महेश अत्री ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली थी।

एडीजी के सामने फरियाद में महिला ने कहा कि महेश अत्री के दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध है। और जब वो इस बारे में कोई भी आवाज उठाती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। मुरादाबाद की रहने वाली पीड़िता तनुश्री ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि 2002 में उनकी शादी महेस अत्री से हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक बेटा और एक बेटी भी पैदा हुआ। लेकिन उसके बाद धीरे धीरे उसके पति का व्यवहार बदलने लगा। और एक दिन उनसे धोखे से तलाक ले लिया गया। बुधवार को तनु श्री अपने बच्चों के साथ एडीजी से शिकायत करने पहुंची थी।

read more- jansatta

 

Be the first to comment

Leave a Reply