बारिश आते ही यूपी के कई जिलों में डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ताजा मामले में कानपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की डेंगू से मौत से हड़कंप मच गया है. मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत जनजागरण कार्यक्रम ‘हर रविवार-मच्छर पर वार’ सहित फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी है.
जिला टास्क फोर्स समिति का गठन
बता दें, योगी सरकार डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी प्रकार की ठोस एवं कारगर कार्यवाही कर रही है. यूपी की चिकित्सा सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने बताया कि जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है, जो जिला स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करेगी.
read more- NEWS18