नई दिल्ली (17 जुलाई): उत्तर प्रदेश विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक मिलने के मामले में एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे से पूछताछ की। एटीएस अब समाजवादी पार्टी के दूसरे विधायक अनिल दोहरे से भी पूछताछ करेगी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि सपा के दूसरे विधायक अनिल दोहरे से भी सोमवार को पूछताछ होगी। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य विधायक जो सीट नंबर 80 के आसपास अमूमन बैठते हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगीएटीएस इस मामले में अब तक 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
read more- NEWS24