उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे सीएम योगी आदित्य नाथ ने राज्य सरकार पर हमला किया और सूबे में अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनवाने का दावा किया। बिहार के दरभंगा पहुंचे सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बिहार में बनी जेडीयू-आरजेडी की सरकार बेमेल शादी है, इसके बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे 2020 तक बार-बार बिहार आते रहेंगे और 2020 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे। दरभंगा में बुलेट प्रूफ शीशे के अंदर से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जब वो बिहार में नीतीश कुमार और लालू जी की जोड़ी को देखते हैं तो उन्हें रहीम का दोहा याद आता है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘कह रहीम कैसे निभे, बेर केर का संग।’ उन्होंने कहा कि प्रकृति इस बेमेल शादी को बर्दाश्त नहीं करने वाली है, बिहार में एक सफाई अभियान चलने वाला है। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बिहार में परिवारवाद की राजनीति का अंत होना चाहिए।
Jab mai Nitish ji aur Lalu ji ki jodi dekhta hoon toh mujhe lagta hai ‘keh Rahim kaise nibhey,Ber Ker ka sang’: UP CM Yogi Adityanath #Biharpic.twitter.com/hOfiIBdYew
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
read more- Jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.