योगी आदित्य नाथ ने ली हिंदू युवा वाहिनी की क्लास ,बर्ताव सही रखो, भगवा का गलत इस्तेमाल बंद करो-

योगी आदित्य नाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उनके द्वारा स्थापित संगठन हिंदू युवा वाहिनी येन-केन-प्रकारेण चर्चा में रहा है। विभिन्न घटनाओं में संगठनों से जुड़े बताए जा रहे लोगों के नाम सामने आने के बाद सीएम योगी ने संगठन के नए सदस्य पर रोक लगा दी। अब सूचना मिल रही है कि सीएम योगी ने बंद दरवाजे के पीछे हुए एक बैठक में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को “आचरण” सही रखने की चेतावनी दी है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो “भगवा रंग और प्रतीक या भाजपा” को बदनाम न करें। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी रविवार (30 अप्रैल) को गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के संग बैठक से पहले युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से मिले थे। सीएम योगी ने संघ की बैठक में भी कार्यकर्ताओं से संगठन की विचारधारा के अनुरूप आचरण करने के लिए कहा था।

सूत्रों के अनुसार रविवार को अपने दो-दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने गोरखपुर क्षेत्र और गोरखपुर मंदिर के युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के संग बैठक की। सीएम योगी ने युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में मदद और निगरानी करने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा कि अगर युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को किसी काम में कोई त्रुटि नजर आती है तो वो उसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से कर सकते हैं। युवा वाहिनी के राज्य संगठन सचिव पीके मल्ल ने बताया, “सीएम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो शालीन व्यवहार करें। ”

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply