योगी की सादगी के कायल हुए अफसर, कहा- ‘नहीं देखा इतना सिम्पल रहने वाला CM’

लखनऊ. सीएम योगी अपनी सादगी को लेकर भी जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर इसकी मिसाल पेश की है। सीएम ने मर्सीडीज बेंच की दो नई SUV लेने से इनकार कर दिया है। योगी ने कहा है कि अखिलेश जिस गाड़ी से चलते थे। उसकी सवारी करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। सीएम ने ये भी कहा कि जनता की खून-पसीने की कमाई को बेकार में बर्बाद नहीं करना है।

 

राज्य संपत्ति विभाग के प्रपोजल को किया दरकिनार

– यूपी के संपत्ति विभाग ने नई गाड़ी के लिए सीएम के पास प्रपोजल भेजा था। करोड़ो रुपए की दो गाड़ियां आनी थी।

– लेकिन, सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि सरकारी फंड को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना है।

– इससे पहले भी कैबिनेट मिनिस्टर्स के लिए फॉर्च्युनर खरीदने का प्रपोजल बना था।

– सीएम ने फॉर्च्युनर की जगह इनोवा खरीदने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि कम खर्च में बेहतर काम होना चाहिए।

– बता दें कि मायावती 1 करोड़ की लैंड क्रूजर से चलती थीं। जबकि, अखिलेश यादव डेढ़ करोड़ की मर्सडीज से चलते थे।

 

अफसर ने क्या कहा?

– नाम न बताने की शर्त पर राज्य संपत्ति विभाग के एक अफसर ने एक वेबसाइट को कहा कि ”योगी जैसा सीएम नहीं देखा है।”

– उन्होंने कहा कि ”सीएम योगी सुविधाओं में काफी कटौती करते हैं। उन्होंने ये सब बंद करने का भी आदेश दिया है।”

– जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस से भी कई AC हटा दिया गया है

 

read more- samacharplus