मथुराः कैबिनेट मंत्री के मंच से भाषण शुरु करने के कुछ ही समय बाद लाइट चली गयी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण लगभग 3 मिनट तक अंधेरे में ही भाषण देते रहे। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण आज वृंदावन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे।
इस सब को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि मथुरा को 24 घंटे बिजली देने का वादा योगी सरकार का उन्हीं के मंत्री की सभा में साफ दिखाई दे रहा है। योगी सरकार के मंत्री कभी लैटर लिखकर तो कभी अंधेरे में भाषण देकर विद्युत व्यवस्था के बारे में योगी जी को बता रहे हैं।
अंधेरे में ही कैबिनेट मंत्री का 3 मिनट तक दिया गया भाषण आखिर क्या सिद्ध करता है। आबकारी मंत्री क्या अपने क्षेत्र की समस्या के बारे में ऊर्जा मंत्री से फोन पर या मिल कर बात नहीं कर सकते थे और इधर आज कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण का अंधेरे में भाषण देना योगी सरकार के मुख्यालयों में 24 घण्टे बिजली सप्लाई देने के दावे की पोल खोलता है।
read more- India Voice