
इलाहाबाद. जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं लगातारा हो रही लूट और हत्या की घटनाओं से पूरा जिला डरा हुआ है। बीती रात इसी तरह से बेखौफ बदमाशों ने शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन्स में यूपी पुलिस मुख्यालय के पास पत्नी के साथ ढाबे पर खाना खाने गये ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पत्नी को भी लगी गोली
-घटना उस समय हुई जब ठेकेदार धीरज सिंह अपनी पत्नी के साथ कार से पुलिस हेड क्वाटर के पास स्थित ढा़बे पर खाना पैक करवाने गये थे।
-ढाबे के सामने ही कार में बैठी ठेकेदार की पत्नी के पास दो लोग पहुंचे और कार को घेरकर खड़े हो गये।
-जब धीरज खाना पैक कराकर कार के पास पहुंचे तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी।
-फायरिंग में सीने में गोली लगने से धीरज जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।
हॉस्पिटल ले जाते वक्त ठेकेदार की हुई मौत
-पुलिस जबतक घायल ठेकेदार को लेकर हास्पिटल पहुंची तबतक रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी।
-वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटना बारे में परिजनों से विस्तार से बातचीत की।
-उनका कहना है कि इस घटना की जांच कई एंगल शुरु की जा चुकी है।
-घटना के पीछे क्या कारण और किसने इस घटना को अंजाम दिया है उसका जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
read more- samachar plus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.