योगी कैबिनेट का फैसला, गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर होगा कानपुर एयरपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में चार अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। गोरखपुर और आगरा के बाद राज्य सरकार ने अब कानपुर और बरेली के एयरपोर्ट का नाम बदलने का निर्णय लिया है। कानपुर एयरपोर्ट का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी रखा गया है तो वहीं बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट होगा।

लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में चार अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें बरेली, कानपुर एयरपार्ट के नामों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अन्य फैसलों के मुताबिक, प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों को खोलने की नीति भी मंजूर की गई है। वहीं, श्रमिकों संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में पारित हो गया है।

 

read more- National Voice