
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 कर दी है. सरकार ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए ये निर्णय लिया है. आज हुई कैबिनेट की बैठक में नई खनन नीति को भी मंजूरी दी गई.
यूपी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विधानसभा के अंदर जो सैनिक तैनात होते हैं वो विधान भवन संरक्षक के तौर पर तैनात होंगे और उनकी भर्ती के लिए अर्हता हाई स्कूल नहीं बल्कि इंटरमीडिएट होगी. इसके अलावा महिला सुरक्षा बल के लिए नियमावली में कुछ बदलाव किए गए हैं.
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस योजना अपने नाम से ही संचालित होगी. अभी तक उसमें सिर्फ 40 प्रतिशत ही जमीन ली गई थी, इसलिए इस योजना के तहत पुराने टेंडर निरस्त किए गए हैं, जल्द ही नए टेंडर शुरू किए जाएंगे और योजना को रफ्तार मिलेगी. योजना पर 17187 करोड़ अनुमानित खर्च होगा और 354 किलोमीटर लंबी रोड बनेगी. इस योजना के तहत अयोध्या से भी पूर्वांचल एक्सप्रेस को जोड़ा जाएगा.
read more- Aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.