योगी से आज मिलेंगे शिवपाल


लखनऊ। पाँच साल तक सत्ता में रहने वाली समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज योगी आदित्य नाथ से मुलाकात करने जा रहे है। सपा के घराने से अपर्णा यादव ,प्रतीक यादव के बाद शिवपाल का योगी से मिलाना शिष्टाचार बताया जा रहा है लेकिन इसके कई सियासी मायने  जा रहे है। मुलाकात का वक्त  11 :15 AM का है।

Be the first to comment

Leave a Reply