बेंगलुरु। टाटा पॉवर एसईडी सीईओ राहुल चौधरी ने आज कहा कि तकनीकी योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र को अगले दो साल के दौरान रक्षा प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में 27,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं।
रक्षा नवोन्मेषकों और उद्योग संघ द्वारा यहां आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, अगले दो साल के दौरान, निजी क्षेत्र के पास जो भी तकनीकी योग्यता होगी, 27,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर निजी क्षेत्र को उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि टाटा पॉवर एसईडी इस्राइल की कई कंपनियों के साथ काम कर रहा है, हालांकि वह भारतीय कंपनियों द्वारा इस्राइली कंपनियों के साथ किए गए 12 रक्षा समझौतों में से किसी का भी हिस्सा नहीं रही है। ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान किए गए।
read more- samacharjagat