जयपुर(9 दिसंबर): भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने दो अफगानी नागरिकों को पकड़ कर मोहनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में अफगानी नागरिकों के पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दोनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ जारी है।
– दोनों अफगानी नागरिकों के पास जैसलमेर का वीजा था, लेकिन मोहनगढ़ के प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण एजेंसियों की उन पर नजर थी।
– हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम नईम मुलाई व मोहम्मद परवेज है। दोनों अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के रहने वाले है। अब दोनों नागरिकों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।