राजस्थान में मानसून का प्रवेश, बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों को भिगोया

जयपुर। आखिरकार एक वर्ष की लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज मानसून पश्चिम दक्षिण राजस्थान में प्रवेश कर गया । मानसून के प्रवेश के साथ ही आज सुबह साढे़ आठ बजे तक बाड़मेर में सबसे अधिक 45.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चूरू में 21.6 मिमी, चितौड़गढ़, माउंट आबू में 16-16 मिमी, जयपुर 12 मिमी, अजमेर 9.6 मिमी, डबोक में 3.8 मिमी, भीलवाड़ा में तीन मिमी और बूंदी में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने से गर्मी से परेशान प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। जयपुर में सुबह हुई बारिश के बाद तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया है।

वैसे तो सप्ताहभर पहले से ही प्री मानसून की शुरूआत हो गई थी, प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी हो रही थी, लेकिन आज पूरे तरीके से प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है। इसके साथ ही आज कई शहरों में बारिश भी हुई है।

 

read more- samacharjagat