राज्य की जेलों में बहाल होंगे 10 प्रोग्रामर्स और 43 असिसटेंट प्रोग्रामर्स

पटना : सूबे की अलग-अलग जेलों में 10 प्रोग्रामर्स और 43 असिसटेंट प्रोग्रामर्स की बहाली नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर सर्विस (एनआइसीएसआइ) के माध्यम से की जायेगी. संविदा पर बहाल होनेवाले इन कर्मियों की सेवा शुरू में सात माह के लिए होगी. बाद में इनकी सेवा जरूरत के मुताबिक बढ़ायी भी जा सकती है. इसके लिए गृह विभाग ने एक करोड़ 17 लाख 51 हजार रुपये जारी किये हैं. एनआइसीएसआइ से इनकी बहाली की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जायेगी. फिलहाल इनकी बहाली बेऊर जेल में की जा रही है. इसके बाद अन्य जेलों में जरूरत के हिसाब से इनकी बहाली होगी. इन कर्मियों की बहाली जेलों में मौजूद तकनीकी प्रणालियों और सीसीटीवी सिस्टम का संचालन करने के लिए की जायेगी.

 

read more- PrabhatKhabar