जानकारी के अनुसार तीन-चार अज्ञात युवक बीती रात्रि को स्टेशन मास्टर के कक्ष में जबरन घुस गए और वहां लगे पैनलों में आग लगा दी। आग के कारण तीन स्टेशनों को सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार इस सिग्नल सिस्टम के माध्यम से रेल के ड्राइवर को जानकारी दी जाती है।
वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी युवक अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे।
गौरतलब है शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला से निकली हिंसा की आग ने कई राज्यों को चपेट में ले लिया हैं। पंचकूला में हिंसा के दौरान जहां 32 लोगों की मौत हो गए वहीं सैंकड़ों लोग घायल है।
डेरा अनुयायियों की राजस्थान के भी कई जिलों में अच्छी खासी तादाद है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से श्रीगंगानगर के अतिरिक्त हनुमानगढ़ व अन्य जिलों में नजर रखी जा रही है।