Bombay HC will give them(Pintos) interim protection from arrest till tomorrow only if they submit their passports #RyanInternationalSchool
— ANI (@ANI) September 14, 2017
प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच करने के लिए गठित एसआईटी ने आज रायन स्कूल के सभी टीचिंग स्टाफ को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इनसे पूछताछ के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
बता दें कि मुंबई पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम कांदिवली के समतानगर पुलिस स्टेशन पहुंची है और रायान ग्रुप के हेडक्वार्टर में जाकर भी इस संबंध में जांच कर रही है।
Gurugram: #RyanInternationalSchool‘s teaching staff arrives at school premises for questioning in #Pradyuman death case pic.twitter.com/S1Qm5FhHdb
— ANI (@ANI) September 14, 2017
बता दें कि प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पिंटो फैमली की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया है। पिंटो परिवार ने अदालत में गुहार लगाई है कि जब तक हरियाणा की संबंधित अदालत में वो अपना पक्ष न रख लें तब तक उन्हें गिरफ्तारी से छूट दी जाए।