
रायबरेली. उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग अवैध वसूली के चलते आजकल पुरे प्रदेश में चर्चा में है। चंदौली के एआरटीओ राजेश यादव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि बीती रात रायबरेली के एआरटीओ प्रवर्तन अजय यादव पर एक ट्रक चालक द्वारा ओवरलोड के नाम पर जबरन 10 हजार की मांग का आरोप लगाया है और रूपये नहीं मिलने पर उनके सिपाहियों ने निर्मम तरीके से चालक की पीटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल चालक ने लालगंज सीएचसी में इलाज करवाया और लालगंज थाने में एआरटीओ की खिलाफ तहरीर दी।
जानें क्या है मामला
-मामला रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा का है।
-जहा एआरटीओ अजय यादव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
-इसी दौरान एक ट्रक up 33 at 1174 उधर से गुजरा जिसे साहब ने रोक लिया और उससे ओवरलोड के नाम पर 10000 रूपये मांगे।
ट्रक चालक ने जब रुपए देने से इंकार किया तो सिपाहियों ने जमकर पीटाई कर दी।
-घायल अवस्था में ड्राइवर थाने पंहुचा और दोषियों विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।
6 साल से रायबरेली में है तैनात
-वही इस मामले पर जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उनका कहना है की पीड़ित की तरफ से तहरीर मिल गई है।
-आपको बता दे कि, एआरटीओ अजय यादव बीते 6 साल से रायबरेली में तैनात है।
-हमेशा अवैध वसूली को लेकर चर्चा में बने रहते है पर ऊंची पहुंच के चलते इनपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
read more- SamacharPlus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.