राष्ट्रपति चुनाव: मायावती ने कहा- जीत या हार किसी की भी हो, राष्ट्रपति दलित ही होगा

नई दिल्ली. आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। ये मतदान भारत के 14वें राष्ट्रपति के लिए ये मतदान हो रहा है। यह मतदान 10 बजे से शुरू हुआ है और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव के परिणाम 20 जुलाई को आएंगे। आपको बता दें कि नए राष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से है। NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद मूलत: रूप से यूपी के रहने वाले हैं। रामनाथ कोविंद दलित जाति से हैं। कोविंद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्ष ने भी दलित कार्ड खेला और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था। अब देखना ये होगा कि किसकी जीत होगी।

 

पहली बार मैदान में दोनों तरफ दलित 

-राष्ट्रपति चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो वोट डालने के लिए पहुंची।

-इस दौरान उन्होंने कहा है कि यह पहली बार है कि सत्ता और विपक्ष दोनों की ओर से दलित उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

-जीत या हार किसी की भी हो लेकिन राष्ट्रपति दलित ही होगा।

-मायावती ने ये भी कहा कि यह देन बाबा साहेब अंबेडकर की है, माननीय कांशीराम जी की है और BSP की है।

 

24 जुलाई को खत्म हो रहा है राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 

– आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे।

-संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

 

read more- samacharplus