
बीजेपी द्वारा बिहार के मौजूदा गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि अगर विपक्ष ने किसी बड़े दलित चेहरे को उम्मीदवार खड़ा नहीं किया तो उनकी पार्टी कोविंद के प्रति सकारात्मक रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह और बेहतर होता जब बीजेपी किसी गैर राजनीतिक दलित चेहरे का नाम प्रस्तावित करती। मायावती के इस बयान से लालू यादव और नीतीश कुमार को करारा झटका लग सकता है। खासकर लालू यादव को जो तमाम विपक्षी दलों को एकसाथ एक मंच पर लाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो मायावती को तय करना है कि उनकी नजर में रामनाथ कोविंद बड़े दलित नेता हैं या मीरा कुमार।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.