राष्ट्रपति चुनाव: NDA प्रत्याशी का ऐलान 23 को, आम सहमति से चुनाव चाहते हैं मोदी, विपक्ष की भी आज बैठक

भारत के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक तौर पर आज हो गई है लेकिन राजनीतिक दल अब भी इस पद के लिए उम्मीदवार चयन को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में आज इस मुद्दे पर चर्चा हुई और तय हुआ कि नए राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा.

उधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है. यूपीए में भी इस मुद्दे पर माथापच्ची जारी है और आज शाम को इसे लेकर बैठक बुलाई गई है. राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मामले में पीएम मोदी को जानकारी दी है. इन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में 17 पार्टियां उनके पक्ष में हैं. दरअसल, 25 जून को पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे. ऐसे में उनके इस दौरे से पहले 23 जून को राष्ट्रपति पद उम्मीदवार का ऐलान करने का फैसला लिया गया है. 23 जून को एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल कर देगा.

 

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply