राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दयानन्द पी0जी0 कालेज, बछरावाँ के छात्र/छात्राओं ने कस्बे के प्रमुख मार्गो में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्र/छात्राऐं हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे लगा रहे थे। मौसम के प्रतिकूल होते हुए भी काफी संख्या में छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली का प्रारम्भ आचार्य डाॅ0 रामनरेश ने हरी झण्डी दिखा कर किया। रैली के समापन के बाद महाविद्यालय में एक सभा का आयोजन हुआ इसमें उप जिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी मुख्य अतिथि रहे।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी को शपथ दिलवायी। प्राचार्य डाॅ0 रामनरेश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतन्त्र की सफलता के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक है। मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है, उन्होंने सभी कैडेटों एवं छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया कि वे समाज में जाकर मतदान के महत्व को बतायें। डाॅ0 सुमन त्रिपाठी, डाॅ0 कल्पना, डाॅ0 शालिनी, डाॅ0 विष्णु चन्द्र, डाॅ0 विनय सिंह, ने भी सभा को सम्बोधित किया। शिवानी शमा, विनीता, जयशंकर आदि प्राध्यापक भी उपस्थित थे। स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें एन0सी0सी0 के कैडेटों, रोवर्स, रेन्जर्स, बी0एड0 एवं अन्य छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।