यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि वो 15 जून तक यूपी की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करवा देंगे. योगी का दावा यूपी की 60 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का था. तो क्या गड्ढा मुक्त हो गईं यूपी की सड़कें? आजतक की टीम ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए यूपी के करीब 21 जिलों में योगी के दावे का रियलिटी चेक किया.
योगी आदित्यनाथ ने जब 15 जून तक यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था तो आजतक को कैमरे लेकर सड़कों पर निकलने की चुनौती भी दी थी. 15 जून आने में अब महज कुछ घंटे ही बाकी हैं, लेकिन यूपी की तमाम सड़कों की हालत अभी भी उतनी ही खस्ता है. कई जगह, सड़कें गड्ढा मुक्त मिलीं, लेकिन ज्यादातर सड़कों की हालत अभी भी खस्ता है. अब तो कोई चमत्कार ही यूपी की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर सकता है.
read more- Aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.