विश्व के 150 से अधिक देशों में रैनसमवेयर वायरस हमले से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले शुक्रवार को हमले के बाद एक बार फिर सोमवार को वायरस हमले हुए. इन वायरस हमले में विश्व के 150 देशों के 2 लाख से भी ज्यादा कंप्यूटर चपेट में आ गए हैं. इस वायरस के ताजा हमलों के शिकार नए कंप्यूटर हुए हैं.
रैनसमवेयर नाम का वायरस भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन और रूस सहित दुनिया के 150 देशों में फैल गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के एक 22 वर्षीय सुरक्षा शोधकर्ता मालवेयरटेक से दुनिया को उम्मीद बंध गई है. इस शोधकर्ता ने दुनिया को सतर्क रहने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक छोटे से आइडिया से इस शोधकर्ता ने खतरनाक वायरस पर काबू पाया है.
इस रैनसमवेयर को ‘वाना क्राई (Wanna Cry)’ का नाम दिया गया है. कंप्यूटरों को अपने नियंत्रण में लेने के बाद यह वायरस फाइलों को खोलने के लिए उपभोक्ताओं से 300 से 600 बिटकॉइन भुगतान करने की मांग करता है.
read more- Firstpost
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.