‘रोमियो’ इंस्पेक्टर ने पीड़ित लड़की को भेजी दो लाख की रकम, मुकदमा वापसी का बना रहे दबाव

रोमियो’ बने बदायूं जिले के बिसौली थाने के निलंबित एसओ एसपी उपाध्याय एक बार फिर चर्चा में हैं. इंस्पेक्टर के एकतरफा इश्क की शिकार बनी पीड़िता को एसपी उपाध्याय ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. यही नहीं उसने दो लाख रुपए की पेशकश करते हुए मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बनाया.

लड़की ने बरेली में डीआईजी रेंज आशुतोष कुमार से मिलकर इंस्पेक्टर की शिकायत की है. डीआइजी ने युवती के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और मामले की जांच बदायूं से बरेली स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा निलंबित किए इंस्पेक्टर का देर रात पीलीभीत के लिए स्थानांतरण भी कर दिया गया.

 

read more-

Be the first to comment

Leave a Reply