डिस्पेंसर मशीनों में चिप लगा कर पेट्रोल-डीजल की चोरी में फंसे राजधानी के 29 और पेट्रोल पंप डीलरों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। बाटमाप विभाग के निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट से आईओसीएल के 17, एचपीसीएल के 10 और बीपीसीएल व एस्सार कंपनी के एक-एक पेट्रोल पंप संचालक कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं।
एडीएम आपूर्ति आशुतोष अग्निहोत्री के अनुसार शहर के छह पेट्रोल पंपों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है जबकि घटतौली में फंसे 8 डीलरों से 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
राजधानी में अब तक 38 पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद पुलिस इन संचालकों के खिलाफ आराधिक वाद के तहत जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर सकेगी।
इससे पहले संचालकों के खिलाफ गठित टीमों की जांच रिपोर्ट के आधार जिला प्रशासन एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में वाद दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।
read more- amarujala