उत्तर प्रदेश में बहराइच के रहने वाले आईएएस अधिकारी का शव बरामद हुआ है। इस अधिकारी का नाम अनुराग तिवारी है। अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को लखनऊ के हज़रतगंज इलाके से मिला। कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी किसी काम से लखनऊ आए थे। वे यहां मीराबाई गेस्ट हाउस में वीसी प्रभु नारायण नाम के एक व्यक्ति के साथ उसके कमरे में रुके थे। एएनआई के अनुसार पुलिस को अनुराग का शव गेस्ट हाउस के पास सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुराग बुधवार को सुबह 8 बजे के करीब टहलने के लिए निकले थे।
पुलिस को शुरुआती जांच में अनुराग के शव से कुछ चोंट के निशान मिले हैं लेकिन अभी मौत की वजह बता पाना मुश्किल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद ही इस घटना के पीछे का कारण पता चला पाएगा। पुलिस ने अनुराग के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अनुराग के पारिवारिक संबंध ठीक नहीं थे। पारिवारिक कलह को लेकर वे हमेशा तनाव में रहते थे।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.