वाराणसी से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव उर्फ़ रीबू के गनर और नौकर पर छेड़खानी का आरोप लगा है. राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करते हुए आरोपी गनर और नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव उर्फ़ रीबू के गनर मनोज तिवारी और नौकर सोहनलाल ने पड़ोस में रहने वाली सीमा (बदला हुआ नाम) के साथ गैराज में रेप का प्रयास किया. लड़की के शोर मचाने पर पड़ोसियों की मदद से बमुश्किल उसकी इज़्ज़त बच सकी.
दरअसल, सीमा के भाई को पुलिस एक मामले में जेल भेज चुकी है. इसी मामले की आड़ लेकर गनर लड़की को गैराज में बुलाया और उसके भाई के बारे में पूछने लगा. फिर उस के साथ ज़बरदस्ती की कोशिश की गई.
इस मामले में एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि ‘नौकर और गनर पर शोषण का आरोप था. उसे जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
read more- NEWS18