उत्तर प्रदेश,लखीमपुर खीरी, 07 अक्टूबर 2021,आज पुलिस ने आशीष पांडे और लव कुश को लखीमपुर खीरी हुई हिंसा में सलिप्त होने के अंदेशा में हिरासत में लिया। पण्डे और कुश से लम्बी पूछताछ पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है।आपको बताए चले कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में प्रमुख अभियुक्त आशीष मिश्र मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस ने कल सुबह 10 बजे बुलाया है। पुलिस ने 07 अक्टूबर की शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के गृह पर नोटिस लगा दिया है।
आज भी इस मुद्दे पर पर राजनीत गर्मी रही। सरकार द्वार इस मामले में जहां न्यायिक जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन हुआ है,वहीं विपक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा है। आज पत्रकार रमन के परिजनों से अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी ने मुलाकात की।प्रियंका गाँधी,कांग्रेस पार्टी पहले ही नज़र बंद वह से मिल कर लौटी है ,राहुल गांधी,कांग्रेस पार्टी भी किसानो और अन्य से मिले ,संजय सिंह आप पार्टी भी पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे को आठ अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.