जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिसमें करीब 7 श्रृद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 19 घायल हो गए हैं।
कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। उन्होंने ये भी बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है।
Attack on Amaranth yatra pilgrims carried out by LeT, masterminded by Pak terrorist Ismail says IG Kashmir Muneer Khan to ANI pic.twitter.com/WzhYHx9sfb
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
read more- amarujala