लालगंज मण्डी परिषद मे भ्रष्टाचार का बोलबाला

रायबरेली (संदीप मौर्या ) लालगंज के गांधी चैराहा स्थित सरकारी विभाग मण्डी समिति मे स्थायी दुकानों का अभाव है,लेकिन आढती दुकानों के फुटकर व स्थायी लाइसेंस जोरदारी से बनाये जा रहे है। सरकारी लापरवाही के चलते किसान भण्डारण गृह के भवन पर लोगों ने अवैद्य कब्जा कर रखा है।यहां तक कि पक्की सडक को दुकानदारों ने खोदकर टीनसेड जमा लिया है।मण्डी परिषद के कर्मचारी बिना रसीद काटे उगाही मे लगे रहते है।हर कर्मचारी का एक लक्ष्य रहता है कि दिनभर मे ऊपर आमदनी का जुगाड बन सके।जिसके कारण सरकारी नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है।कृषक विश्राम ग्रह व धान खरीद केन्द्र के रास्तों पर दुकाने लगने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

आवंटित दुकानों मे व्यापार नही हो रहा था,जिसके कारण लोग किराया भी नही जमा कर रहे है। सूत्रों की माने तो मण्डी समिति की दुकानों के किरायेदारों पर लाखों रूपया किराया बाकी है।लालगंज मण्डी परिषद को सरकारी लापरवाही के चलते भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।वहीं व्यापारियों की माने तो गेट पर पर्चियां नही कटती है।पैसा लेकर कर्मचारी जेब मे रख लेते है।मण्डी मे अवारा जानवरों की धूम मची रहती है। पानी व बिजली की भी व्यवस्था बेहद बदहाल है। वर्तमान मे 50 के लगभग लाइसेंस धारी दुकानदार है। वहीं बिना लाइसेंस के भी मण्डी समिति के कर्मचारी सहपर व्यापार कर रहे है। जोकि सरासर गैर कानूनी व मण्डी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते है।लोगों ने जिलाधिकारी से मण्डी का निरीक्षण कर सरकारी नियमों के अनुसार कार्य कराये जाने की गुहार लगायी है।