लालू के जन्मदिन पर बिहार को ताेहफा, गंगा नदी पर बने 2 नये पुल का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आज गंगा नदी पर बने दो नये पुल का लोकार्पण किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय से आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु और दीघा सोनपुर पुल के पहुंच पथ का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें. 35 वर्षों बाद एक साथ दो पुलों के उद्घाटन के साथ उत्तर व दक्षिण बिहार को दो लाइफलाइन मिला है.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री होने के नाते तेजस्वी यादव द्वारा दो महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन आज लालू के जन्मदिन के मौके पर करने का निर्णय लिया गया था. इस मौके पर आज पटना (दीघा) से सोनपुर(पहलेजा) को जोड़ने वाले जेपी पुल के उद्घाटन के अलावा आरा से छपरा को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह पुल का भी उदघाटन किया गया.

 

read more- PrabhatKhabar

Be the first to comment

Leave a Reply