लालू यादव के करीबी पार्षद केदार राय की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

RJD प्रमुख लालू यादव के करीबी और बिहार के दानापुर से पार्षद केदार राय की हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां चलाई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। केदार राय पर उनके घर के पास ही उस समय गोलियां चलाई गई जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उन्हें तुरंत ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि केदार राय को तीन गोलियां मारी गईं। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

न्यूज 18 के मुताबिक दानापुर के थानाप्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के नाम प्रेम रतन सिंह, राज रतन सिंह और प्रशांत किशोर हैं। इसके अलावा 18 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

read More- Jansatta