लालू से जुड़ी संपत्ति को लेकर मुंबई में कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लालू से जुड़ी संपत्ति को लेकर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले आईटी ने 16 मई को दिल्ली-एनसीआर में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो के नाम पर 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का आरोप है। बता दें कि बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कथित बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते रहे हैं। सुशील मोदी इस मामले में कई तथ्य भी पेश कर चुके हैं।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply