
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, धमाके में अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 घायल हैं। हमला पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के घर के नजदीक हुआ है। मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों को इस धमाके के जरिए टारगेट किया गया।
धमाका एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुआ। धमाके की सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने पहुंच गई है।
Explosion heard near Arfa Kareem Tower, in Lahore, reports Pakistan Media pic.twitter.com/OV3TQkCXzY
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
read more- AmarUjala