कानपुर देहात। प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में कानपुर देहात को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे लूट पाट करने वाले गैंग का फर्दफ़ाश किया है। मुखबीर की सुचना कि तीन बदमाश पल्सर में भोगनीपुर से अकबरपुर की ओर जा रहे है पुलिस तुरंत हरकत में आई जिसके बाद चौराहे में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने के लिए मुहरे बैठा दिए। बदमाशों को पुलिस की आहत होते ही बाइक छोड जिसमे एक बदमाश भाग निकला । तलाशी के दैरान धीरेन्द्र उर्फ राजा मिश्रा और गंगाराम को पकड़ा गया है। तीनो बदमाशों ने कई लूट को अंजाम दिया था।